दिल्ली सुपरफास्ट का इंजन फेल, 3 ट्रेनें अटकीं

जोधपुर से चलकर डेगाना के रास्ते दिल्ली जाने वाली दिल्ली सुपरफास्ट का इंजन फेल होने से बुधवार रात राइकाबाग- मेड़तारोड रेल मार्ग करीब एक घंटे बाधित रहा और ट्रेनो का संचालन बाधित हुआ।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सायं सात बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई गाडी संख्या 22481 दिल्ली सुपरफास्ट सायं 7.40 पर खेडी सालवां- पीपाड रोड के बीच गुजर रही थी, कि ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण ट्रेन बीच रास्ते अटक गई। बीच रास्ते इंजन फेल होने से रेलमार्ग भी बाधित हो गया। इसके कारण जोधपुर से चलकर दिल्ली के लिए रवाना हुई गाडी संख्या 12462 मंडोर सुपरफास्ट को खेडी सालवां, बिलाड़ा से चलकर जोधपुर आ रही बिलाड़ा पैसेंजर को पीपाड रोड, जोधपुर से हावडा जा रही हावडा सुपरफास्ट को आसारानाडा, अहमदाबाद से चलकर जम्मूतवी जा रही जम्मूतवी एक्सप्रेस को बनाड़ स्टेशन पर रोकना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे बाद मालगाडी का दूसरा इंजन भेजने के बाद दिल्ली सुपरफास्ट अपने गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना हुई और अलग स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन सुचारु हुआ।


Popular posts
5 दिन में जोधपुर का पारा 5 डिग्री बढ़कर 40 के पास पहुंचा, अधिक तापमान से कम होगा कोरोना संक्रमण
तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद पर मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज; संगठन पर प्रतिबंध की मांग
रिटायर्ड फौजी ने ग्रेच्युटी-पेंशन के जोड़े हुए 15 लाख रु. प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए, कहा- देश का पैसा है, उसे ही लौटा रहा हूं
Image
11 दिनों में 3.07 लाख लोगों ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, 92 हजार ने बच्चों को हिंसा और उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई
Image
अब तक 6 हजार 725 मामले: एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले, यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा
Image