जयपुर और जोधपुर सहित प्रदेश के बड़े शहरों में बम के धमाके कर दहशत फैलाने की योजना बनाने के मामले में पकड़े गए इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों के प्रकरण में बुधवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या तीन में सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई। पीठासीन अधिकारी सिद्धार्थदीप के अवकाश के चलते सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 21 जनवरी को सुनवाई होगी। इस मामले में सभी आरोपियों को आरोप सुनाए जा चुके हैं। मामले में दो आरोपी तहसीन उर्फ साहिल और जियाउर्रमान उर्फ वकास की आरोप बहस बाकी है।
इंडियन मुजाहिदीन के मामले में सुनवाई टली, अब 21 को होगी