स्पार्टन सीनियर टीम फाइनल में

 मेजबान स्पार्टन सीनियर टीम ने फाइनेंस बुटीक काे 98 रन से हराकर विंटर क्रिकेट प्रतियाेगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्पार्टन सीनियर ने 8 विकेट पर 233 रन बनाए। शाेएब ने 73 रन बनाए। उसने दाे छक्के अाैर चार चाैके लगाए। राजवीर सिंह ने चार छक्के सहित 44 रन बनाए। नरेंद्र पंवार ने तीन, कपिल व शरीफ अली ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में फाइनेंस बुटीक की टीम 135 रन बना सकी। कपिल रामसिंघाणी अाैर दिव्य प्रताप सिंह ने 35-35 रन बनाए। विक्रम प्रजापत ने चार अाैर सुरेंद्र विश्नोई ने दो विकेट लिए। विक्रम प्रजापत काे मुख्य अतिथि नंदू साेनी ने मैन अाॅफ दी मैच पुरस्कार दिया। गुरूवार को जोधपुर ब्लूज व स्पार्टन जूनियर के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।