तहखाने में छुपा बदमाश नाथूराम गिरफ्तार

पकड़ा गया आरोपी गिरोह के शातिर बचनाराम का खास गुर्गा है

जोधपुर| फलोदी के निकटवर्ती ढढू गांव में निर्माणाधीन सोलर प्लांट पर गत दिनों फायरिंग, आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में वांछित बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बुधवार तड़के एक और आरोपी नाथूराम भादू पुत्र अनाराम को ढढू स्थित उसकी ढाणी में बनाए गए गुप्त तहखाने से ढूंढ निकाला। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश कुख्यात इनामी तस्कर बचनाराम का खास गुर्गा है।

एसपी (रूरल) राहुल बारहठ ने बताया कि गत 4 दिसंबर की आधी रात बाद ढढू स्थित एसएल सौर ऊर्जा कंपनी के कैंप पर फायरिंग व तोड़फोड़ करके आग लगाने की वारदात में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग 12 टीमें गठित की गई थी। इसी क्रम में बुधवार को स्पेशल टीम को एक वांछित बदमाश के बारे में सूचना मिली थी। इसी आधार पर फलोदी वृत्ताधिकारी पारस सोनी, थानाधिकारी लक्ष्मण जाखड़ के साथ पुलिस टीम ने ढढू निवासी नाथूराम भादू पुत्र अनाराम के घर पर दबिश दी। प्रारंभिक छानबीन में आरोपी घर में नजर नहीं आया, लेकिन पुलिस टीम ने बारीकी से घर की तलाशी ली तो घर के मार्बल फर्श पर कुछ संदेह हुआ। गहराई से देखने पर पता चला कि शातिर ने पुलिस से बचने के लिए यहां गुप्त तहखाना बना रखा है और वह उसी में छुपा हुआ था।

फार्म हाउस की 3-4 फाटक, पुलिस आती तो दूर से ही पता चल जाता

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि शातिर तस्कर नाथूराम ने पुलिस से बचने के लिए अपने फार्म हाउस पर काफी बंदोबस्त कर रखे थे। इसके लिए फार्म हाउस की तीन-चार फाटक और इनमें से एक के खेतों की तरफ खुलने का इंतजाम कर रखा था। पुलिस के आने की आहट भी इसको पहले से पता चल जाती थी, ताकि टीम के घर तक पहुंचने से पहले ही वह खेतों में भाग सकें। इसके अलावा घर के अंदर भी उसने मार्बल फर्श के बीच एक हिस्से के मार्बल को ढक्कन बना रखा था जो नीचे बने अंडरग्राउंड का रास्ता था। लेकिन ऊपर से इसका आभास तक नहीं होता। इस तहखाने में ही वह मादक पदार्थ भी छुपाकर रखता था।


Popular posts
5 दिन में जोधपुर का पारा 5 डिग्री बढ़कर 40 के पास पहुंचा, अधिक तापमान से कम होगा कोरोना संक्रमण
तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद पर मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज; संगठन पर प्रतिबंध की मांग
रिटायर्ड फौजी ने ग्रेच्युटी-पेंशन के जोड़े हुए 15 लाख रु. प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए, कहा- देश का पैसा है, उसे ही लौटा रहा हूं
Image
11 दिनों में 3.07 लाख लोगों ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, 92 हजार ने बच्चों को हिंसा और उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई
Image
अब तक 6 हजार 725 मामले: एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले, यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा
Image