यह सड़क उपखंड मुख्यालय से कोलू, कुशलावा, दयाकौर,चन्दनपुरा चिकनीनाडी, धाराबागा पुराण आदि गांवों को जोड़ती है। जगह जगह से टूटी पड़ी है। दो महीने पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग ने पेचवर्क करवाया। मगर ये भी नहीं टिके। वापस पुरानी स्थिति में आ गई है। घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से डामर अलग हो गया और कंकरीट अलग। अब कंकरीट से वाहन चालक नीचे गिर रहे हैं। एक्सईएन हजारीराम विश्नोई ने बताया कि मामले का पता लगाकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क के पेचवर्क फिर से करवाएंगे।
लोहावट से कुशलावा जाने वाली रोड जगह-जगह से क्षतिग्रस्त, 2 महीने भी नहीं टिक पाया पेचवर्क