सादड़ी कस्बे के निकट कृषि फार्म पर रहने वाली नाबालिग लड़की को समीप में रहने वाला युवक शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया। घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने पुलिस में मामला तो दर्ज करवा दिया, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। परिवार के लोगों ने अपनी लड़की के अपहरण का बदला आरोपी युवक की बहन का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने युवती को अगवा कर देसूरी के निकट सोनाणा गांव के पास एक कृषि फार्म पर बंधक बनाया और उस पर दबाव बनाया कि उसका भाई उनकी लड़की को सुपुर्द करेगा तो वे उसे छोड़ देंगे।
घटना रविवार दिन की है, जिसकी सूचना के बाद पुलिस की तीन टीमों ने घेराबंदी व तलाश के बाद पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने युवती के अपहरण की घटना में शामिल दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सादड़ी के निकट एक कृषि फार्म पर रहने वाली नाबालिग लड़की को गत 7 फरवरी की देर रात निकट में रहने वाला बबलू उर्फ बबलाराम जणवा चौधरी अपने साथ भगाकर ले गया। 8 फरवरी को सुबह लड़की के घर वालों को इसका पता चला तो उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन के बाद शाम को सादड़ी थाने में आरोपी बबलू उर्फ बबलाराम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। रविवार दिन में पीड़िता के परिवार के लोगों ने आरोपी बबूल की बहन का अपहरण कर लिया। इसकी सूचना पर सीओ बाली हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में सादड़ी एसएचओ परविंद कौर व बाली थाने के उप निरीक्षक गंगाप्रसाद के नेतृत्व में टीमें गठित की गई।
कृषि फार्म पर कमरे में बंद किया युवती को
शाम को तलाश करते हुए पुलिस टीमें सोनाणा गांव के निकट एक कृषि फार्म पर पहुंची। जहां आरोपी दरगाराम पुत्र वागाराम जणवा, उसकी पत्नी पवनी देवी तथा रिश्तेदार भंवरी पत्नी समाराम निवासी बेरा खजीना, सादड़ी मिले। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कमरे में बंद आरोपी की बहन रिंकू पुत्री पकाराम जणवा को मुक्त कराया। इधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपहरण के अन्य आरोपी मौके से भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
नाबालिग व अपहरण के आरोपी की तलाश तेज
पुलिस ने 7 फरवरी को सादड़ी के निकट से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है। पीड़िता व आरोपी बबलू पुत्र पकाराम जणवा की तलाश के लिए टीमें संभावित ठिकानों पर भेजी गई है। सीओ बाली हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि दोनों ही मामले अपहरण के आरोप में दर्ज है। इनमें से एक मामले में पीड़िता को दस्तयाब कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे मामले में आरोपी बबलू व पीड़िता की तलाश की जा रही है।