कर्फ्यू के बाद शहर के चार थाना क्षेत्रों को पुलिस ने किया पूरा सील, किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं

शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्र में 18 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चेते जिला प्रशासन ने अब पूरी तरह से सख्ती बरतने का मानस बना लिया है। जयपुर के रामंगज और भीलवाड़ा के समान इन चार थाना क्षेत्रों में बुधवार से पूरी व्यवस्था बदल दी गई। शहर के अंदर से किसी के भी बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।


भीतरी शहर में सबसे पहले एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों के लगातार पॉजिटिव होने के मामले सामने आते रहे। इसी तरह दो अन्य भी पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर भीतरी शहर में अब तक 18 मरीज सामने आ चुके है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस ने सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट व उदय मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू तो लागू कर दिया था, लेकिन आवश्यकतानुसार लोगों को बाहर निकलने की अनुमति भी दी जा रही थी। आज से प्रशासन ने पूरी व्यवस्था बदल दी। पुलिस अब पूरी सख्ती के साथ कर्फ्यू का पालन करवा रही है। शहर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं आने दिया जाएगा। इनमें निगम, कोर्ट व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शामिल है। यदि कोई एक बार बाहर निकलता है तो फिर उसे वापस अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। 


पूरे क्षेत्र को किया सील


पुलिस ने भीतरी शहर की गलियों के बाहर बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए है। ऐसे में किसी के लिए बाहर निकलना भी आसान नहीं रहा। कदम-कदम पर रास्ते बंद किए है। साथ ही इन थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की संख्या भी बढ़ा दी गई है।Coronavirus India Updates: Total Covid-19 Cases At 5,274, Death ...


Popular posts
5 दिन में जोधपुर का पारा 5 डिग्री बढ़कर 40 के पास पहुंचा, अधिक तापमान से कम होगा कोरोना संक्रमण
तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद पर मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज; संगठन पर प्रतिबंध की मांग
रिटायर्ड फौजी ने ग्रेच्युटी-पेंशन के जोड़े हुए 15 लाख रु. प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए, कहा- देश का पैसा है, उसे ही लौटा रहा हूं
Image
11 दिनों में 3.07 लाख लोगों ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, 92 हजार ने बच्चों को हिंसा और उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई
Image
अब तक 6 हजार 725 मामले: एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले, यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा
Image