कोरोना संक्रमण के हाई रिस्क इलाकों में पेयजल सप्लाई से जुड़े कर्मचारियों को भी मिलेगा पीपीई किट

 प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ‘हाई रिस्क’ वाले इलाकों में पेयजल सप्लाई से जुड़े कर्मचारियों को पीपीई किट देने की प्लानिंग चल रही है। जलदाय विभाग के आला अधिकारी पीपीई किट के लिए चिकित्सा विभाग व किट बनाने वाली कंपनियों से रेट व प्रक्रिया की जानकारी ले रहे हैं।


सबसे पहले रामगंज इलाके में पेयजल सप्लाई संभाल रहे कर्मचारियों को दिया जाएगा। इसके बाद शहर के अन्य इलाकों व भीलवाड़ा में दिया जाएगा ताकि वॉल्व खोलने, पेयजल सप्लाई के सैंपल लेने और लीकेज सुधारने के दौरान कोई भी कर्मचारी या ठेकाकर्मी कोरोना से संक्रमित नहीं हो। अब तक पीपीई किट केवल डाक्टरों व मेडिकलकर्मियों को ही दी हुई है। 


शहर के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यहां रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को आगामी 14 दिन तक आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। इसको देखते हुए विभाग ने यहां दूसरे इलाकों से कर्मचारी लगाए हैं।


इन्हें एन-95 मास्क व अच्छी क्वालिटी का सेनेटाइजर दिया जा रहा है, लेकिन बढ़ते संक्रमण के दौरान खतरा भी बढ़ा है। प्रदेशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित इलाके में पेयजल सप्लाई के लगातार सैंपल लेकर स्वच्छ पानी देने के सख्त निर्देश दे रखे है। ऐसे में एक्सईएन, एईएन व जेईएन के साथ ही जलदायकर्मियों को रोजाना सैंपलिंग करनी पड़ रही है। वहीं लीकेज ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग करनी पड़ रही है।coronavirus india live updates covid 19 positive new cases 9th ...