राजस्थान में एक दिन में 80 नए रोगी मिले, जयपुर में 39 संक्रमित, रामगंज और जोधपुर में 1-1 की मौत

प्रदेश में गुरुवार को काेराेना के एक ही दिन में रिकाॅर्ड 80 नए मरीज मिले। दो बुजुर्गों की मौत भी हुई। अब प्रदेश में कुल 463 मरीज हाे गए हैं, जबकि 8 माैतें हाे चुकी हैं। गुरुवार को जयपुर के रामगंज में 65 साल की महिला तथा जाेधपुर में 76 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ा।


नए 80 राेगियाें में सबसे ज्यादा 39 रोगी जयपुर में मिले हैं। इनमें से 12 रामगंज इलाके से हैं। इसके अलावा झुंझुनूं, टाेंक व झालावाड़ में 7-7, जैसलमेर में 11 (इनमें 6 ईरान से लाए हुए लोगों में से), जोधपुर में 3, बांसवाड़ा व कोटा में 2-2, भीलवाड़ा और बाड़मेर में एक-एक रोगी मिला। बाड़मेर में पहली बार कोरोना का कोई रोगी मिला है। इसी के साथ अब प्रदेश के 33 में से 24 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है। जयपुर में कुल 168 मरीज हाे गए हैं। इनमें से 127 रामगंज से हैं।



प्रदेश में पिछले आठ दिनों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। एक अप्रैल तक 120 केस आए थे, जो 9 अप्रैल तक बढ़कर 463 तक पहुंच गए। दो मार्च को पहला केस आने के बाद आंकड़ा 50 तक पहुंचने में 25 दिन लगे थे। वहीं, महज 5 दिनों के अंदर 50 से 120 तक पहुंच गया। इस बीच, राहत की खबर यह है कि भीलवाड़ा में एक दिन पहले तक के सभी 25 पाॅजिटिव रोगी ठीक हाे चुके हैं। भीलवाड़ा में बुधवार रात यानी 8 अप्रैल तक कुल 27 कोरोना पाॅजिटिव रोगी थे। इनमें से दो की मौत पहले ही हो गई थी। यहां नए मरीज बढ़ने की रफ्तार भी बहुत धीमी है।


खाैफ : जयपुर में 11 अलग-अलग इलाकाें में मिले नए रोगी
जयपुर में गुरुवार काे 39 नए राेगी रामगंज सहित 11 अलग-अलग इलाकाें में मिले। रामगंज में 12, नीलगढ़ पुरानी बस्ती में 11, पतंग बाजार में 7, सुभाष चौक में 2 और माणक चौक थाना, सुहारों का मोहल्ला, थोरा नाला, राजापार्क, नाहरी का नाका, अमृतपुरी घाटगेट में एक-एक मरीज मिला।Coronavirus Updates: Total number of confirmed cases rise to 1834 ...


Popular posts
तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद पर मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज; संगठन पर प्रतिबंध की मांग
रिटायर्ड फौजी ने ग्रेच्युटी-पेंशन के जोड़े हुए 15 लाख रु. प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए, कहा- देश का पैसा है, उसे ही लौटा रहा हूं
Image
11 दिनों में 3.07 लाख लोगों ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, 92 हजार ने बच्चों को हिंसा और उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई
Image
5 दिन में जोधपुर का पारा 5 डिग्री बढ़कर 40 के पास पहुंचा, अधिक तापमान से कम होगा कोरोना संक्रमण
अब तक 6 हजार 725 मामले: एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले, यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा
Image